Noida News: कार का शीशा तोड़कर दिल्ली पुलिस के एसआई की पिस्टल चोरी

कार का शीशा तोड़कर दिल्ली पुलिस के एसआई की पिस्टल चोरी-मौरिस नगर इलाके की घटना, पीड़ित दोस्त के साथ खाना खाने गए थे होटल में अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मौरिस नगर इलाके में बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस के एसआई की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, बैग, सर्विस पिस्टल, सात कारतूस, 4 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्वी दिल्ली के अपराध शाखा में तैनात एसआई गुमान सिंह अपने साथी एसआई अतुल के साथ मौरिस नगर स्थित किरोड़ीमल कॉलेज के पास एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उस दौरान उन्होंने अपना बैग, जिसमें सर्विस पिस्टल, लैपटॉप, पेन ड्राइव, चार हजार रुपये और अन्य सामान रखा हुआ था, उसे कार की पिछली सीट पर छोड़ दिया। खाना खाने के बाद जब दोनों लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और बैग गायब है। घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक कुछ संदिग्धों की फोटो भी मिली है जिनके आधार पर छानबीन की जा रही है। वहीं एसआई ने सरकारी पिस्टल के चोरी होने की सूचना विभाग को दे दी है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने घटना की पुष्टि की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कार का शीशा तोड़कर दिल्ली पुलिस के एसआई की पिस्टल चोरी #DelhiPoliceSI'sPistolStolenAfterBreakingCarWindow #SubahSamachar