Noida News: दिल्ली पुलिस को आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति

अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली, 29 नवंबर। अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी। पुलिस ने 1 और 5 दिसंबर को पूनावाला को फॉरेंसिक साइंस लैब रोहिणी ले जाने के लिए आवेदन दायर किया था जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पहले कहा था कि एफएसएल के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट किया जाएगा। सोमवार को आफताब पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था।दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि वह आफताब के नार्को विश्लेषण के लिए अनुमति मांग रही है, क्योंकि पूछताछ के दौरान उसकी प्रतिक्रिया भ्रामक प्रकृति की थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि किसी भी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका नार्को एनालिसिस, ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं किया जा सकता। साथ ही, इस परीक्षण के दौरान दिए गए बयान अदालत में प्राथमिक साक्ष्य के रूप में स्वीकार्य नहीं हैं, सिवाय कुछ परिस्थितियों के जहां कोर्ट को लगता है कि मामले के तथ्य और प्रकृति इसकी अनुमति देते हैं। क्या होता है नार्को में इसे ट्रुथ सीरम के रूप में भी जाना जाता है। इसमें एक दवा (जैसे सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन, और सोडियम अमाइटल) शामिल होती है। इस दवा को लेने के बाद सम्मोहक अवस्था में व्यक्ति कम संकोची हो जाता है और जानकारी सामने आने की अधिक संभावना होती है, जो आमतौर पर सचेत अवस्था में प्रकट नहीं होती। जांच एजेंसियां इस परीक्षण का उपयोग तब करती हैं जब अन्य साक्ष्य मामले की स्पष्ट तस्वीर प्रदान नहीं करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दिल्ली पुलिस को आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति #DelhiPoliceGetsPermissionForAftab'sNarcoTest #SubahSamachar