दिल्ली धमाके में इस्तेमाल कार की कहानी: सलमान ने स्पिनी को बेची, फिर कैसे पहुंची आतंक के 'डॉक्टरों' के पास?

दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में संदिग्ध कार के पहले मालिक को दिल्ली पुलिस की जांच एजेंसी ने धर दबोचा है। उक्त कार का पहला मालिक सोहना के निकट बनी ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी में अपने परिजनों के साथ रहता है, जिसे दिल्ली पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई है। संदिग्ध कार मालिक मोहम्मद सलमान के परिवार के किसी भी प्रकार की बयानबाजी और मिलने पर पाबंदी लगा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सलमान और उसकी पत्नी फराह का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली धमाके में इस्तेमाल कार की कहानी: सलमान ने स्पिनी को बेची, फिर कैसे पहुंची आतंक के 'डॉक्टरों' के पास? #CityStates #Gurugram #GurugramPolice #DelhiPolice #DelhiBlast #TerroristAttackRedFort #Spinny #I20Car #SubahSamachar