Delhi: कड़ाके की ठंड के बीच 5500 मेगावाट हो सकती है बिजली की पीक डिमांड, पिछले साल था ये हाल

कड़ाके की ठंड में बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इस बार दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 5500 मेगावाट तक पहुंच सकती है। पिछले साल की सर्दियों में यह मांग 5104 मेगावाट तक पहुंची थी। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन (टाटा पावर-डीडीएल) ने 1521 मेगावाट की रिकॉर्ड मांग दर्ज की है। सोमवार को 4803 मेगावाट पीक डिमांड पहुंच गया। ठंड में कंपनियों ने अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की है, ताकि आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। टाटा पावर बिजली कंपनी को उम्मीद है कि इस सीजन में पीक डिमांड 1650 मेगावाट के आंकड़ा को पार कर जाएगी और इसे पूरा करने के लिए लंबी अवधि के पावर टाई-अप किया गया है। टाटा पावर के सीईओ गणेश श्रीनिवासन ने बताया कि एकीकृत प्रौद्योगिकी से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। आवश्यकता पड़ने पर पॉवर एक्सचेंज के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बीएसईएस का कहना है कि पीक डिमांड के हिसाब से पर्याप्त बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी। सर्दियों में बीएसईएस के पास 840 मेगावाट सौर ऊर्जा है, जबकि 430 मेगावाट विंड पावर पवन ऊर्जा, 127 मेगावाट रूफटॉप सोलर और 25 मेगावाट कचरे से बनी बिजली भी है। लोड फोरकास्टिंग सिस्टम की मदद से तीन स्तरों पर बिजली की डिमांड का सटीक अनुमान लगा पाने में सक्षम हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 04:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: कड़ाके की ठंड के बीच 5500 मेगावाट हो सकती है बिजली की पीक डिमांड, पिछले साल था ये हाल #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiPowerCorporation #DelhiPowerDemand #SubahSamachar