Delhi : नर्सरी दाखिले की पहली सूची में पड़ोस, भाई-बहन और पूर्व छात्र के मानक हावी, कुछ अभिभावक परेशान

राजधानी के 1700 निजी स्कूलों ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए पहली व प्रतीक्षा सूची जारी कर दी। सूची में पड़ोस (नेबरहुड), भाई-बहन (सिबलिंग), एल्युमिनाई (पूर्व छात्र) जैसे मानक हावी रहे। अधिकतर स्कूलों की सूची में इन्हीं तीन महत्वपूर्ण मानकों ने बच्चों को पहली सूची में जगह दिलाई। अधिकतम स्कूलों ने इन मानकों के कारण 100 से 55 अंक वालों को ही जगह दी है। कुछ बच्चों को प्रतीक्षा सूची में भी रखा गया है। स्कूलों में सूची देखने केे लिए अभिभावकों की भीड़ रही। कुछ स्कूलों ने जहां दाखिले के लिए मानकों में मिले कुल अंकों के साथ सूची जारी की, जबकि कुछ ने केवल चयनित बच्चों के नाम ही जारी किए हैं। नर्सरी आवेदन प्रक्रिया के तहत अभिभावकों ने औसतन दस से 35 स्कूलों में आवेदन किया। इस कारण से स्कूलों में सीटों सेे कई गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। एक ही सीट पर कई आवेदन करने व एक समान अंक आने केे कारण स्कूलों ने लॉटरी निकाली। स्कूलों ने 50 अंक तक लाने वालों को दी जगह द्वारका स्थित श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल ने पहली सूची में 80 से 50 अंक वाले 112 बच्चों को जगह दी है। द्वारका स्थित जीडी गोयनका स्कूल ने 100 से 80 अंक वाले 132 बच्चों की सूची जारी की। रोहिणी स्थित लांसर कॉन्वेंट स्कूल ने 194 और आरकेपुरम स्थित डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल ने पहली सूची के दाखिले के लिए 75 बच्चों का चयन किया है। अब इन बच्चों को 24 जनवरी तक दाखिला लेने के लिए बुलाया गया है। सूची में नाम नहीं आने से अभिभावक हुए परेशान पहली सूची में कई बच्चों का नाम नहीं आया, इससे कई अभिभावक परेशान हैं। चिंता इस बात को लेकर है कि यदि पहली सूची में सीटें भर गई तो किसी स्कूल मेंं दाखिला मिल पाएगा या नहीं। विद्या बाल भवन स्कूल के प्राचार्य डॉ. सतवीर ने बताया कि सभी अभिभावकों को सूची की जानकारी संदेश के माध्यम से दी जा चुकी है। जिन बच्चों का नाम पहली सूची में नहीं आया है वह दूसरी सूची का इंतजार करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 03:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : नर्सरी दाखिले की पहली सूची में पड़ोस, भाई-बहन और पूर्व छात्र के मानक हावी, कुछ अभिभावक परेशान #CityStates #Delhi #NurseryAdmissionList #SubahSamachar