Delhi Pollution: दिल्ली में 'जहरीली' हवा, AQI 400 के पार, NCR तक वायु प्रदूषण का गंभीर स्तर
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गाजीपुर इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 441 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इस गंभीर स्तर के वायु प्रदूषण के कारण गाजीपुर सहित दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है। फरीदाबाद में जहरीली हवा से थोड़ी राहत फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर चिंताजनक बना हुआ है।बल्लभगढ़ में अपर्याप्त डेटा उपलब्ध है, जबकि एनआईटीक्षेत्र में 266 (गंभीर), सेक्टर 11 में 245 (खराब) और सेक्टर 30 में 205 एक्यूआई(मध्यम से खराब) दर्ज किया गया है। PM2.5 और PM10 मुख्य प्रदूषक हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बाहर कम समय बिताएं, मास्क पहनें और स्वास्थ्य प्रभावों से सावधान रहें। VIDEO | Delhi: Morning visuals from Akshardham show a thick layer of haze hanging over the area, with the temple mound structure only faintly visible in the background.As per CPCB data, the AQI here has surpassed the 400 mark, placing the air in the severe category.… pic.twitter.com/Ad1gyrTVZZmdash; Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 03:29 IST
Delhi Pollution: दिल्ली में 'जहरीली' हवा, AQI 400 के पार, NCR तक वायु प्रदूषण का गंभीर स्तर #CityStates #DelhiNcr #DelhiPollution #DelhiAqi #DelhiNewsToday #SubahSamachar
