Delhi Air Pollution: राजधानी की हवा फिर 'बहुत खराब', आनंद विहार में AQI 371; जानें अन्य इलाकों का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई300 के पार जा चुका है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए, प्रशासन ने प्रदूषण कम करने के उपाय के तौर पर कर्तव्य पथ के आसपास ट्रक-माउंटेड वॉटर स्प्रिंकलर तैनात किए हैं। #WATCH | Delhi | A layer of haze engulfs Anand Vihar as AQI deteriorates to 371, categorised as 'Very Poor' by the Central Pollution Control Board (CPCB).(Drone visuals from the area, shot at 6.50 am today) pic.twitter.com/MAHIsFs02Nmdash; ANI (@ANI) November 3, 2025 दिल्ली के लोधी रोड पर 312, और आनंद विहार इलाके में 371 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो गंभीर प्रदूषण का संकेत है।दिल्ली के एक स्थानीय निवाली सैफ ने कहा कि यहां प्रदूषण बढ़ रहा है। आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 08:48 IST
Delhi Air Pollution: राजधानी की हवा फिर 'बहुत खराब', आनंद विहार में AQI 371; जानें अन्य इलाकों का हाल #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiPollution #DelhiAirPollution #DelhiAqiNewsToday #SubahSamachar
