Delhi AQI: प्रदूषण से थोड़ी राहत... लेकिन हवा है अभी भी खराब, जानें एनसीआर तक कहां कितना है एक्यूआई
राजधानी दिल्ली की हवा मंगलवार को 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। शहर के कई हिस्सों में स्मॉग की पतली चादर छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 था। दिल्ली के इन इलाकों में इतना रहा एक्यूआई सुबह-सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर हल्की धुंध दिखाई दी। जहां इन क्षेत्रों के आसपास एक्यूआई 265 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। आईटीओ में एक्यूआई 294, अलीपुर में 282, आया नगर में 253 और बुराड़ी में 291 रहा। वहीं, अक्षरधाम में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक रहा, जहां एक्यूआई 319 तक पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। इसी तरह की स्थिति गाजीपुर और आनंद विहार से भी सामने आई। जहां एक्यूआई 319 दर्ज किया गया। अशोक विहार में 305, बवाना में 342, आनंद विहार में 319, चांदनी चौक में 333 और द्वारका में 314 सहित कई अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 11:09 IST
Delhi AQI: प्रदूषण से थोड़ी राहत... लेकिन हवा है अभी भी खराब, जानें एनसीआर तक कहां कितना है एक्यूआई #CityStates #DelhiNcr #DelhiPollution #DelhiAirPollution #DelhiAqiToday #DelhiNcrNews #SubahSamachar
