Delhi Metro Fare Hike: पूरे 8 साल बाद DMRC ने बढ़ा दिया किराया, कितना मंहगा हुआ सफर?
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पूरे 8 साल बाद मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की है। आज यानी 25 अगस्त से किराए में बढ़ोतरी लागू हो रही है। डीएमआरसी ने सभी मेट्रो लाइनों पर किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 रुपये से 5 रुपये के बीच है। किराए में बदलाव के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया अब 11 रुपये है, जबकि अधिकतम 64 रुपये निर्धारित किया गया है। इससे पहले 2017 में किया था संशोधन डीएमआरसी ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में 25 अगस्त 2025 से संशोधन किया गया है। यह संशोधन नाममात्र का होगा, जिसमें किराए में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। एयरपोर्ट लाइन पर किराए में 5 रुपये तक की वृद्धि होगी। इससे पहले डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति (FFC) की सिफारिशों के आधार पर 2017 में आखिरी बार अपने किराए में संशोधन किया था। 24 अगस्त तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये था। किराए में बढ़ोतरी के बाद भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।बता दें कि देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क होने के नाते, दिल्ली मेट्रो को दिल्लीवासियों की जीवन रेखा माना जाता है। 394 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ, दिल्ली मेट्रो ( DMRC ) 12 कॉरिडोर (नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित) पर 289 स्टेशनों को कवर करती है।डीएमआरसी के अनुसार, अब दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये होगा. यह बदलाव 8 साल बाद किया गया है, जिससे लाखों यात्रियों के खर्च पर असर पड़ेगा. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया बढ़कर 5 रुपये तक महंगा हुआ है.दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “दिल्ली मेट्रो सेवाओं का यात्री किराया आज यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से बदलाव किया गया है. यह वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के अनुसार केवल ₹1 से ₹4 तक होगी (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ₹5 तक).नए किराया स्लैब 25 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे.” क्यों लिया गया फैसला डीएमआरसी ने बताया कि किराए में यह बढ़ोतरी ऑपरेशन लागत और सेवा गुणवत्ता बनाए रखने के लिए की गई है. बढ़ती महंगाई और रखरखाव खर्च के चलते यह कदम उठाना जरूरी हो गया था.राखी से पहले 13 अगस्त को दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक अधिक थी। इसी साल 13 अगस्त 2024 को 72 लाख से अधिक लोगों ने एक दिन में दिल्ली मेट्रो से सफर किया था। हालांकि, दिल्ली मेट्रो में हर दिन सफर करने वाले यात्रियों की भी संख्या कम नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:28 IST
Delhi Metro Fare Hike: पूरे 8 साल बाद DMRC ने बढ़ा दिया किराया, कितना मंहगा हुआ सफर? #IndiaNews #National #DelhiMetroFareHike #DelhiMetroNewFares #DmrcFareUpdate #DelhiMetroTicketPrice #MetroFareIncrease #DelhiTransportNews #DelhiMetroLatestNews #DelhiMetroFareToday #DelhiMetroChanges #DmrcAnnouncement #SubahSamachar