Delhi: एमसीडी आयुक्त आज पेश करेंगे बजट प्रस्ताव, विकास पर रहेगा फोकस और चुनौतियों का भी होगा जिक्र

एमसीडी के आयुक्त शुक्रवार को स्थायी समिति की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। इसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख होगा और अगले वर्ष की प्रमुख योजनाओं, चुनौतियों को भी विस्तार से रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, एमसीडी आयुक्त के बजट प्रस्ताव में इस बार दिल्ली सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों पर विशेष जोर रहने की संभावना है। पिछले दिनों दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच कई बैठकें हुई हैं, जिनमें सफाई व्यवस्था, वायु प्रदूषण की रोकथाम समेत कई निर्देश जारी हुए थे। उम्मीद है कि आयुक्त अपने बजट में इन्हीं निर्देशों को आधार बनाते हुए कई सुधारात्मक कदमों की घोषणा करेंगे। एमसीडी की आर्थिक स्थिति कमजोर है आैर उसे दिल्ली सरकार से ऋण लेना पड़ रहा। ऐसे में आय बढ़ाने के लिए आयुक्त कुछ नए वित्तीय प्रस्ताव भी पेश कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस पर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पार्किंग फीस और संपत्ति कर के अन्य फीस में बढ़ोतरी जैसे प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस बार के बजट प्रस्ताव में सफाई व्यवस्था को आधुनिक बनाने, नालों व ड्रेनेज सिस्टम के सुधार, स्कूलों में डिजिटल अपग्रेडेशन, स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और राजधानी के प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े प्रोजेक्टों को विशेष महत्व मिलने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 02:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: एमसीडी आयुक्त आज पेश करेंगे बजट प्रस्ताव, विकास पर रहेगा फोकस और चुनौतियों का भी होगा जिक्र #CityStates #DelhiNcr #Delhi #McdBudget #SubahSamachar