दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द की समीर वानखेड़े की याचिका, बताई यह वजह; 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से जुड़ा है मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस अधिकारी समीर वानखेड़े का मानहानि का मुकदमा खारिज कर दिया है। यह मुकदमा सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनके कथित चित्रण को लेकर दायर किया गया था। अदालत ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई करने का उसके पास क्षेत्रीय अधिकार नहीं है। अदालत ने सुनवाई से किया इंकार अदालत ने निर्देश दिया कि याचिका समीर वानखेड़े को वापस कर दी जाए, ताकि वह इसे सही अधिकार क्षेत्र वाली कोर्ट में पेश कर सकें। इस फैसले के साथ, हाई कोर्ट ने वानखेड़े के मानहानि के दावे पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 12:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द की समीर वानखेड़े की याचिका, बताई यह वजह; 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से जुड़ा है मामला #Television #Entertainment #National #DelhiHc #DelhiHcAryanKhan #DelhiHcSameerWankhede #SameerWankhedeCase #AryanKhan #AryanKhanCase #TheBadsOfBollywood #SubahSamachar