Gurugram News: दिल्ली जिमखाना ने एमएस क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। सेक्टर-46 स्थित एमएस क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली जिमखाना सीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमएस क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएस क्रिकेट अकादमी ने 33.4 ओवर में 146 रन बनाए। इसमें एक्स्ट्रा के तौर पर 55 रन भी शामिल रहे। टीम के लिए गोल्डन मुखिया ने 19 रन बनाए। दिल्ली जिमखाना के भारत भूषण सेन ने 5 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जवाब में दिल्ली जिमखाना सीसी की शुरुआत तेज रही और मनप्रीत सिंह ने 22 गेंदों पर 60 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी। कप्तान हरमन सिंह चावला ने 30 रन की संभली हुई पारी खेली, जिससे दिल्ली की टीम ने 20.5 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की। एमएस क्रिकेट की ओर से दुश्यंत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट झटके, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:19 IST
Gurugram News: दिल्ली जिमखाना ने एमएस क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराया #DelhiGymkhanaBeatMSCricketAcademyByTwoWickets #SubahSamachar
