दिल्ली के 500 प्राइवेट स्कूलों को मिलेगी मान्यता: EWS और अन्य श्रेणियों के छात्रों को फायदा; जानें कब से आवेदन
दिल्ली सरकार ने गैर मंजूर क्षेत्र में संचालित होने वाले गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को मान्यता देने का निर्णय लिया है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह(डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणी के छात्रों के लिए 20 हजार नई सीट उपलब्ध होंगी। स्कूल मान्यता आवेदन के लिए शिक्षा निदेशालय का पोर्टल एक नवंबर से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की निजी स्कूल शाखा ने आदेश जारी किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:35 IST
दिल्ली के 500 प्राइवेट स्कूलों को मिलेगी मान्यता: EWS और अन्य श्रेणियों के छात्रों को फायदा; जानें कब से आवेदन #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiSchool #DelhiPrivateSchools #DelhiNews #DelhiGovt #CmRekha #DelhiCmNewsHindi #SubahSamachar
