Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण से लड़ाई को मिला नया हथियार, राजधानी 10 हजार हीटर बांटेगी रेखा गुप्ता सरकार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण कम करने के लिए नई पहल की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लकड़ी-कोयला जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार आरडब्ल्यूए को सीएसआर सहयोग से 10 हजार इलेक्ट्रिक हीटर वितरित करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया, उनका लक्ष्य है कि दिल्ली के किसी भी ब्लॉक या इलाके में चौकीदार या निवासी लकड़ी-कोयला न जलाएं। सभी आरडब्ल्यूए को जागरूक करेंगे और प्रेरित करेंगे कि उनके क्षेत्र में ऐसा न हो। इलेक्ट्रिक हीटर देकर हम अपने चौकीदारों को ठंड से बचाने के साथ-साथ स्वच्छ विकल्प भी देना चाहते हैं। यह कदम सर्दियों में खुले में जलने वाली अलाव से निकलने वाले धुएं को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। सरकार को उम्मीद है कि इससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को पीतमपुरा दिल्ली हाट में रवा और सुरक्षा गार्डों को इलेक्ट्रिक हीटर बांटे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:13 IST
Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण से लड़ाई को मिला नया हथियार, राजधानी 10 हजार हीटर बांटेगी रेखा गुप्ता सरकार #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiLatestNews #DelhiNewsToday #DelhiNewsInHindi #SubahSamachar
