Gujarat: अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह ने कहा- राज्यों में निवेश बढ़ाने के लिए रहने योग्य शहर करने होंगे विकसित

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि भारत में गैर-मेट्रो शहरों का विस्तार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को यदि निवेश और प्रतिभा को आकर्षित करना है तो उन्हें रहने योग्य शहर प्रदान करने का प्रयास करना होगा। अहलूवालिया ने अहमदाबाद स्थित सीईपीटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही। योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अहलूवालिया ने कहा कि भविष्य के लिए भवन डिजाइन करते समय जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि शहर नियोजन बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि हम महानगरों की आबादी अब और नहीं बढ़ाना चाहते हैं। यदि आप आबादी को देखें, तो दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू जैसे शहरों का जनसंख्या घनत्व देश के पश्चिमी क्षेत्र के अधिकांश शहरों की तुलना में अब बहुत अधिक है और यह विचार कि ये सभी नए शहरी लोग मौजूदा महानगरों में जा रहे हैं, बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि भारत में शहरीकरण की गति लोगों की तेजी से बढ़ती हुई आय के स्तर के साथ और तेज हो रही है और देश में आवास की गुणवत्ता के निर्माण की आवश्यकता शायद दुनिया में किसी भी जगह से अधिक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gujarat: अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह ने कहा- राज्यों में निवेश बढ़ाने के लिए रहने योग्य शहर करने होंगे विकसित #IndiaNews #National #EconomistMontekSinghAhluwalia #MontekSinghAhluwalia #NonMetroCities #StateGovernments #LivableCities #ConvocationCeremony #CeptUniversity #Ahmedabad #SubahSamachar