इस दिन रिलीज होगी 'दिल्ली क्राइम 3' सीरीज, नजर आएंगे ये नए चेहरे; खुलेंगे कई राज

शेफाली शाह की अदाकारी वाली मशहूर सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का टीजर रिलीज हो गया है। इसके साथ यह भी एलान हो गया है कि यह सीरीज कब रिलीज होगी। इस बार इसमें नया खुलासा होने वाला है। इस सीजन में मेकर्स ने कई नए चेहरों को भी जोड़ा है। तनुज चोपड़ा ने 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 का निर्देशन किया है। इसमें रसिका दुग्गल (नीति सिंह के रूप में), राजेश तैलंग (भूपेंद्र सिंह के रूप में), जया भट्टाचार्य (विमला भारद्वाज के रूप में) और अनुराग अरोड़ा (जयराज सिंह के रूप में) भी हैं। कलाकारों में हुमा कुरेशी, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर शामिल हैं। सीरीज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इस दिन रिलीज होगी 'दिल्ली क्राइम 3' सीरीज, नजर आएंगे ये नए चेहरे; खुलेंगे कई राज #Television #Entertainment #National #DelhiCrime #DelhiCrime3 #SubahSamachar