Kejriwal Attack On LG: ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल? पढ़ें उपराज्यपाल को लेकर उनका बेहद तल्ख भाषण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में उपराज्यपाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूं। मैंने सब कुछ देख लिया। मैं पहली से 12वीं तक प्रथम आया। मेरे टीचर ने भी कभी ऐसे जांच नहीं कि जैसे एलजी कर रहे हैं। किस धारा में कहा गया है कि कॉस्ट एनिलाइसिस करवाएंगे। हाईकोर्ट का ऑर्डर लेकर गया था। एलजी सीधे किसी भी विषय पर आदेश दे रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वाइसराय कहते थे- यू ** इंडियंस। अब एलजी कहते हैं- यू ** दिल्लीवालाज। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि पूरे देश में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या एक व्यक्ति विशेष की चलनी चाहिए।समय बहुत बलवान होता है कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती है।बहुत सी सरकारें आईं बहुत सी सरकारें गईं है।हो सकता है कि कल केंद्र में हमारी सरकार हो।दिल्ली में एलजी हमारा हो।उस दौरान दिल्ली में भाजपा या कांग्रेस की सरकार हो सकती है।मगर हमारा एलजी ऐसे काम नहीं करेगा।हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते है।दिल्ली में 2 करोड़ लोग हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा किअपने बच्चों जैसी शिक्षा दिल्ली के सभी बच्चों को देना चाहता हूं।शिक्षा पर बहुत ज्यादा खर्च किया जा रहा है। अच्छे स्कूल बनाए गए हैं।अच्छे परिणाम आ रहे हैं।शिक्षा का स्तर उठाने के लिए शिक्षकों को अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग दी है।विदेशों में भी ट्रेनिंग दिलवाई गई है।ये पूरा परिवार हैं। इनके बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहता हूं। जैसा मैंने अपने बच्चों को शिक्षा दी वैसे ही देना चाहता हूं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने कहा किइसी कड़ी में टीचर को भेजा जा रहा था।हम 30 टीचर को विदेश भेजना चाहते हैं।जब हमारे शिक्षा मंत्री ने कह दिया तो हम भेज देंगे। लेकिन एलजी ने दो बार आपत्ति लगा दी।जब हम लाइसेंस बनाने जाते हैं तो बार-बार आपत्ति लगा कर भ्रष्टाचार करते हैं।गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से क्यों रोका जा रहा है।भाजपा और दूसरे पार्टी के नेता के बच्चे विदेश जाकर अच्छी शिक्षा लेते हैं। कोईइसका विरोध नहीं करता।हम अपने बच्चों को विदेश की शिक्षा के लिए भेजेंगे। अरविंद केजरीवाल नेउपराज्यपाल को बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना करार दिया।दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे से भेजेंगे। कौन हैं एलजी जो हमारे सिर पर आ कर बैठ गए हैं।दिल्ली सरकार के कार्यों में अड़ंगा लगा रहे हैं, जबकि उनका कोई अधिकार नहीं है।हम तय करेंगे हमारे बच्चे कहां पढ़ेंगे। एलजी के पास पावर नहीं है।सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि तीन मुद्दों के अलावा उनके पास पावर नही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kejriwal Attack On LG: ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल? पढ़ें उपराज्यपाल को लेकर उनका बेहद तल्ख भाषण #CityStates #DelhiNcr #ArvindKejriwal #SubahSamachar