Delhi: 'जलभराव हो या प्रदूषण, दिल्ली सरकार इन समस्याओं का कर रही समाधान'; निरीक्षण के लिए पहुंचीं सीएम रेखा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बारापुला नाले का दौरा किया और कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो पिछली सरकारों की उपेक्षा का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी बारिश होती है, बारापुला नाले के आसपास की कॉलोनियों में गंभीर जलभराव हो जाता है, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'आज हम बारापुला नाले पर हैं, जहां हमारी सरकार बनने के बाद से हम कई बार आ चुके हैं, क्योंकि जब भी बारिश होती थी, इसके आस-पास की सभी कॉलोनियों में पानी भर जाता था। हमने इस नाले की गाद निकालने का काम कई बार किया है। यह नाला 2010 में बनाया गया था, लेकिन इसके निस्तारण के लिए कहीं भी कोई आउटलेट नहीं था ताकि इसे साफ किया जा सके।' सीएम ने आगे कहा कि आज सरकार इन समस्याओं का समाधान कर रही है। चाहे वह दिल्ली में जलभराव की समस्या हो या प्रदूषण की समस्या, दिल्ली के लोग पिछली सरकारों की गलतियों का नतीजा भुगत रहे हैं, जिसे हम ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगर पिछली सरकारों ने कुछ किया होता, तो दिल्ली को यह दिन नहीं देखना पड़ता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:43 IST
Delhi: 'जलभराव हो या प्रदूषण, दिल्ली सरकार इन समस्याओं का कर रही समाधान'; निरीक्षण के लिए पहुंचीं सीएम रेखा #CityStates #DelhiNcr #DelhiCmRekhaGupta #DelhiNewsToday #DelhiNews #BarapullahDrain #SubahSamachar
