Delhi Car Blast: पुरानी कार बेच रहे हैं तो आप भी पड़ सकते हैं दिक्कत में
लाल किले के पास हाल में हुए कार ब्लास्ट ने दिल्ली समेत पूरे देश को चौंका दिया है।यह धमाका I-20 कार में हुआ था। धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे पूरी तरह टूटकर गिर गए। इस धमाके में 8 लागों की मौत की खबर सामने आई है और कई लोग इसमें घायल भी हुए हैं। तफ्तीश में यह बात सामने निकलकर आई है कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ, उसे कई बार खरीदा और बेचा गया था। जांच में यह भी पता चला है कि यह कार साल 2014 में दिलीप कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड थी। वहीं 2020 में इस कार को मोहम्मद सलमान के नाम पर कराया गया, तब से दस्तावेजों में कार सलमान के नाम पर चली आ रही थी। इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है। अगर आप अपनी पुरानी कार किसी को बेच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि भविष्य में आप किसी आपराधिक मामले में न फंस जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 13:28 IST
Delhi Car Blast: पुरानी कार बेच रहे हैं तो आप भी पड़ सकते हैं दिक्कत में #Utility #National #OldCarSaleTips #VehicleTransferProcess #RcOwnershipChange #CarResaleSafety #SubahSamachar
