Punishment for Policemen : आईजीआई एयरपोर्ट पर एक किलो सोना लूटने के दोनों आरोपी हवलदार बर्खास्त

आईजीआई एयरपोर्ट पर दो लोगों से एक किलो सोना लूटने के दोनों आरोपी पुलिसकर्मी हवलदार रोबिन व गौरव को शुक्रवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए। एयरपोर्ट जिला पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। आईजीआई एयरपोर्ट थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर बर्खास्त किया गया है। हालांकि, अभी आरोपी हवलदारों के कब्जे से लूटा गया सोना बरामद नहीं किया गया है। पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ कई जगह की सीसीटीवी फुटेज है। इन में आरोपी पीड़ित सलाउद्दीन को जिप्सी में बैठाते हुए, सोना लेते हुए, उसे जिप्सी से उतारते हुए व ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी हवलदारों की दो जनवरी को शिनाख्त परेड (टीआईपी) कराई जाएगी। शिनाख्त परेड होने के बाद दोनों को पुलिस रिमांड पर लाया जाएगा। इसके बाद ही लूटे गए सोने की बरामदगी के लिए प्रयास किए जाएंगे। गिरफ्तार हवलदार रोबिन व गौरव से पूछताछ कर उनके साथियों की पहचान की जाएगी। आरोपियों के साथी टैक्सी में सवार थे। इन आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। दूसरी तरफ मामले की जांच जल्द ही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को दी जा सकती है। जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह ने मामले की जांच अपराध शाखा को देने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख दिया है। निष्पक्ष जांच के लिए तफ्तीश अपराध शाखा को सौंपी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 03:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punishment for Policemen : आईजीआई एयरपोर्ट पर एक किलो सोना लूटने के दोनों आरोपी हवलदार बर्खास्त #CityStates #Delhi #DelhiPolice #SubahSamachar