Delhi Blast: 2019 में ही आतंक की राह पर चल पड़े थे डॉक्टर, इसलिए जाना चाहते थे सीरिया; डॉक्टरों पर नया खुलासा
दिल्ली धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉक्टरों के दिमाग में जिहाद का जहर भरने का काम 2019 से ही चल रहा था। सीमा पार से सक्रिय आतंक के आकाओं का यह नेटवर्क उन्हें सोशल मीडिया मंच के जरिये कट्टरपंथ का पाठ पढ़ा रहा था। जांचकर्ताओं ने बताया कि पाकिस्तान और दुनिया के अन्य हिस्सों में बैठे आतंकी आका उच्च शिक्षित पेशेवरों को डिजिटल माध्यमों का सहारा लेकर आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई, डॉ. अदील राथर, डॉ. मुजफ्फर राथर और डॉ. उमर नबी से शुरू में सीमा पार के आकाओं ने फेसबुक और एक्स जैसे मंचों पर संपर्क साधा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
Delhi Blast: 2019 में ही आतंक की राह पर चल पड़े थे डॉक्टर, इसलिए जाना चाहते थे सीरिया; डॉक्टरों पर नया खुलासा #CityStates #DelhiNcr #DelhiBlast #SubahSamachar
