Noida News: बिना पहचान पत्र होटल में मेहमान ठहराने पर होगी सख्त कार्रवाई
-दिल्ली धमाका अलर्ट के बाद नोएडा पुलिस की कड़ाई तेज-होटल में चेक-इन से लेकर चेक-आउट तक अतिथियों का रिकॉर्ड अनिवार्यमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में हुए धमाके की घटना के बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने ग्रेटर नोएडा से लेकर सेंट्रल नोएडा जोन तक सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। इसके तहत होटल, बस स्टैंड और बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।पुलिस ने होटल संचालकों को साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी अतिथि को बिना वैध पहचान पत्र के ठहराया नहीं जाएगा। इसमें विदेशी नागरिकों और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए भी समान नियम लागू होंगे। साथ ही होटल प्रबंधन को अतिथियों के आने और जाने का समय सही तरह से दर्ज कर अनिवार्य रूप से पुलिस रिकॉर्ड में उपलब्ध रखना होगा। निर्देश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।पुलिस की ओर से गाजियाबाद, फरीदाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा से सटे बॉर्डर इलाकों में देर रात से ही पिकेटिंग बढ़ा दी गई है और प्रत्येक वाहन की स्क्रीनिंग की जा रही है। बाजार में दुकान संचालकों को भी सीसीटीवी कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग रखने के लिए कहा है। लावारिस कार, बैग, अटैची या किसी संदिग्ध वस्तु की तुरंत सूचना देने के निर्देश जारी किए गए हैं। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, संदिग्ध वाहनों की जांच तेज करने और मॉल व बाजारों में रैंडम चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:50 IST
Noida News: बिना पहचान पत्र होटल में मेहमान ठहराने पर होगी सख्त कार्रवाई #DelhiBombBlastCase #SubahSamachar
