दिल्ली धमाके: सहारनपुर से लेकर नेपाल सीमा तक सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी, कई जिलों में चल रही है छानबीन
दिल्ली में हुए धमाके के बाद प्रदेश में सहारनपुर से लेकर नेपाल सीमा के जिलों तक पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। यूपी एटीएस के साथ एनआईए भी संदिग्धों की तलाश कर रही है। सहारनपुर से फरीदाबाद माड्यूल से जुड़े डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद उसके 5 करीबियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि डॉ. आदिल पर शिकंजा कसने के बाद उसके साथ जुड़े लोग नेपाल के रास्ते भाग सकते हैं, जिसकी वजह से नेपाल सीमा के जिलों पर पुलिस चौकन्नी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सहारनपुर और लखनऊ में आरोपियों के ठिकानों पर छापे के बाद यूपी एटीएस भी पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है। वहीं, दूसरी ओर गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली धमाके की जांच एनआईए के सुपुर्द करने के बाद लखनऊ स्थित एनआईए कार्यालय भी अलर्ट पर है और कई जिलों में छानबीन शुरू कर दी गई है। खासकर जैश-ए-मोहम्मद के स्लीपिंग माड्यूल्स जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं और उनको चिह्नित करने के साथ पूछताछ की जा रही है। एटीएस और एनआईए के अधिकारी नेपाल सीमा पर एसएसबी के संपर्क में हैं और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि नेपाल सीमा से तमाम कश्मीरी नागरिक आते-जाते रहते हैं, जिसकी वजह से खास सतर्कता बरती जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डीजीपी मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने दोपहर में बैठक भी की। एटीएस के अधिकारियों ने डीजीपी राजीव कृष्ण को जम्मू-कश्मीर पुलिस के ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:56 IST
दिल्ली धमाके: सहारनपुर से लेकर नेपाल सीमा तक सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी, कई जिलों में चल रही है छानबीन #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HighAlertInUp #DelhiBlast #AlertAfterDelhiBlast #SubahSamachar
