Delhi Blast: डॉ. मुज्जमिल को लेकर अल-फलाह पहुंची NIA टीम, उस कमरे में भी ले गई जहां रखा था 2550 KG विस्फोटक

व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल में फरीदाबाद से सबसे पहले 30 अक्तूबर को गिरफ्तार हुए डॉ. मुज्जमिल को लेकर एनआईए की टीम सोमवार रात अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची। टीम ने लगभग ढाई घंटे तक यूनिवर्सिटी परिसर में डॉ. मुज्जमिल के कमरे, लैब व अन्य परिसर की पहचान कराने के साथ ही वहां बैठाकर भी पूछताछ की। इसके साथ ही एनआईए की टीम उसे धौज और फतेहपुर तगा गांव के उन किराये के कमरों पर भी लेकर गई जहां डॉ. मुज्जमिल ने विस्फोटक छुपाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: डॉ. मुज्जमिल को लेकर अल-फलाह पहुंची NIA टीम, उस कमरे में भी ले गई जहां रखा था 2550 KG विस्फोटक #CityStates #Faridabad #DelhiBlast #Nia #AlFalahUniversity #Dr.Muzamil #SubahSamachar