UP: धमाके से दस दिन पहले दिल्ली में ही था डॉ. आदिल... घर के बाहर कचरे से मिला अहम सबूत; इस फ्लाइट में किया सफर

डॉ. आदिल अहमद की परत दर परत खुलती जा रही है। उसके घर के बाहर कचरे से फ्लाइट का टिकट मिला है, जो 31 अक्तूबर का है। यह टिकट श्रीनगर से दिल्ली का है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि धमाके से 10 दिन पहले आदिल दिल्ली में था। वहां से कब सहारनपुर लौटा था यह जांच का विषय है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद को सहारनपुर से छह नवंबर में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसके कश्मीर स्थित घर से एके-47 बरामद हुई थी। डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद ही फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री मिली थी। 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हुआ था। डॉ. आदिल सहारनपुर में थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ स्थित अमन विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: धमाके से दस दिन पहले दिल्ली में ही था डॉ. आदिल... घर के बाहर कचरे से मिला अहम सबूत; इस फ्लाइट में किया सफर #CityStates #Meerut #Saharanpur #UttarPradesh #DelhiBlast #SubahSamachar