Delhi Blast: डॉ. शाहीन और मुजम्मिल ने कर लिया था निकाह...करीबियों को दी थी पार्टी; धमाके के बाद करना था ये काम

व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े दो अहम आरोपी डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल फरीदाबाद से कहीं और जाकर अपना परिवार बसाने की तैयारी में थे। दोनों ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में रहने के दौरान ही इसको लेकर बीते 3-4 महीने से भूमिका बनानी भी शुरू कर दी थी। अन्य सहयोगियों को उन्होंने बताया था कि दोनों ने निकाह कर लिया है। पास में मकान किराये पर लेकर वहां कुछ लोगों को दोनों ने मिलकर दावत दी थी। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ में ये सब बातें पता चली हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: डॉ. शाहीन और मुजम्मिल ने कर लिया था निकाह...करीबियों को दी थी पार्टी; धमाके के बाद करना था ये काम #CityStates #Faridabad #Haryana #DelhiBlast #SubahSamachar