Delhi Blast: डॉ. शाहीन का कॉलेज में कैसा था व्यवहार, कब से हुई गायब? यूपी के सांसद ने किया बड़ा खुलासा
दिल्ली ब्लॉस्ट केस में गिरफ्तार डॉ. शाहीन कॉलेज के दिनों से ही सबसे अलग और काफी शांत रहती थी। शाहीन ने उस दौरान सीपीएमटी की परीक्षा काफी अच्छी रैंक में पास की थी। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज से उसने एमडी फार्माकोलॉजी की थी। यह बातें भदोही सांसद डॉक्टर विनोद ने अमर उजाला खास बातचीत के दौरान कही। डॉ. बिंद से दो साल सीनियर थी शाहीन डॉ. विनोद बिंद ने बताया कि शाहीन उनकी दो साल सीनियर थी। बताया कि वह वर्ष 1996 बैच की थी, वहीं डॉ. बिंद वर्ष 1998 बैच के थे। एक कॉलेज में होने के कारण उनकी मुलाकात रैगिंग के दौरान हुई थी। भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद ने बताया कि शाहीन को देखकर लगता था कि पढ़ाई के प्रति काफी सीरियस है और एक अच्छी छात्रा भी है। बताया कि 2005 में पास होने के बाद यूपीएससी का एग्जाम दिया। इसके बाद उसका सेलेक्शन एसोसिएट प्रोफेसर जीएसवीएम कॉलेज में हुआ था। इसे भी पढ़ें;UP: एमपी में कफ सिरफ हादसे से सबक! वाराणसी में बुखार और सांस की दवाओं की गुणवत्ता खराब, बिक्री पर लगी रोक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 16:17 IST
Delhi Blast: डॉ. शाहीन का कॉलेज में कैसा था व्यवहार, कब से हुई गायब? यूपी के सांसद ने किया बड़ा खुलासा #CityStates #Varanasi #Bhadohi #UttarPradesh #DelhiBlast #Dr.Shaheen #BhadohiMpVinodBind #SubahSamachar
