Delhi Blast: फट गए फेफड़े और आंतें...ब्लास्ट वेव से फटे कान के पर्दे; सामने आई मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके में मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल दहलाने वाली है। रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतकों के फेफड़े और आंतें तक फट गईं। इसके अलावा कानों के पर्दे भी फटे मिले हैं। बताया तो यहां तक भी जा रहा है कि मृतक उड़कर दीवार में टकरा गए थे। ब्लास्ट में मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने झकझोर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कई शवों में हड्डियां टूटने, फेफड़ों, पेट के अंदरूनी हिस्सों में ब्लास्ट वेव से नुकसान हुआ है। कई के सिर पर गहरी चोट भी मिली है। धमाके से मृतकों के कान के पर्दे फट गए। रिपोर्ट से साफ है कि धमाका बेहद भीषण हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:12 IST
Delhi Blast: फट गए फेफड़े और आंतें...ब्लास्ट वेव से फटे कान के पर्दे; सामने आई मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट #CityStates #DelhiNcr #DelhiBlast #SubahSamachar
