Delhi Blast : धमाके का 535 किलोमीटर दूर जुड़ा तार, पुलिस खंगाल रही-60 दिन पहले क्यों लखनऊ आई थी शाहीन
दिल्ली में (10 नवंबर) सोमवार की शाम को लाल किले के पास विस्फोटक लदी कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। इसका धमाके कई राज्यों से कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं। इसमें दिल्ली से 535 किलोमीटर दूर यूपी की राजधानी लखनऊ खासी चर्चा में है। यहां से एक नाम सामने आया है, जो है डॉक्टर शाहीन सिद्दकी। दिल्ली बम ब्लास्ट में इसे संदिग्ध माना जा रहा है। डॉक्टर शाहीन सिद्दकी के तार अब नए सिरे से लखनऊ से जुड़ रहे हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीन सिद्दकी दो माह (60 दिन) पूर्व राजधानी लखनऊ आई थी। हालांकि वह कहां ठहरी थी और किन लोगों से संपर्क में थी। इस बारे में पता लगाया जा रहा है। उसके राजधानी आने की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी दी गई है। यह जानकारी मिलने के बाद डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के पड़ोसियों से नए सिरे से पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:26 IST
Delhi Blast : धमाके का 535 किलोमीटर दूर जुड़ा तार, पुलिस खंगाल रही-60 दिन पहले क्यों लखनऊ आई थी शाहीन #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNews #UpLiveNews #DelhiBombBlast #SubahSamachar
