Delhi Blast: नूंह से खरीदा था फर्टिलाइजर... नोटबुक में 'ऑपरेशन' का कई बार जिक्र; उमर और मुजम्मिल की मिली डायरी

मेवात के नूंह से अमोनियम नाइट्रेट बनाने के लिए फर्टिलाइजर खरीदा गया था। स्पेशल सेल की टीम ने नूंह में छापा मारा है। वहां कई फर्टिलाइजर की दुकानों की वीडियो बनाकर जम्मू कश्मीर पुलिस को भेजा है, ताकि मुजम्मिल उस दुकान की पहचान कर सके जहां से उसने और उमर ने फर्टिलाइजर के तौर पर केमिकल लिया था। यह जानकारी भी सामने आई है कि लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये नकद जुटाए, ये रुपये उमर को सौंपे गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 09:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: नूंह से खरीदा था फर्टिलाइजर... नोटबुक में 'ऑपरेशन' का कई बार जिक्र; उमर और मुजम्मिल की मिली डायरी #CityStates #Faridabad #Haryana #DelhiBlast #SubahSamachar