दिल्ली ब्लास्ट: लखनऊ के लालबाग गर्ल्स कॉलेज में तलाशे जाएंगे डॉ. शाहीन के रिकॉर्ड, मिल सकता है कोई सुराग...

आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के मोहल्ले में चर्चा है कि उसने लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं तक पढ़ाई की थी। इस चर्चा के बाद बुधवार को कॉलेज परिसर में पूरे दिन छात्राओं और शिक्षिकाओं के शाहीन ही चर्चा में रही। शाहीन ने इसी स्कूल से पढ़ाई की थी या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए विद्यालय में पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। खंदारी बाजार मोहल्ले के लोगों के अनुसार, शाहीन के घर से महज 50 मीटर दूर पर लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज है। अनुमान है कि घर से करीब होने की वजह से शाहीन ने 1995 से 1997 के बीच यहीं से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ली होगी। स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि विद्यालय में उपलब्धियों का बोर्ड लगा है। इसमें हर वर्ष की मेधावी छात्राओं के नाम अंकित हैं, लेकिन शाहीन का नाम नहीं है। कॉलेज की प्रधानाचार्य एन. श्रीवास्तव के अनुसार, यदि शाहीन यहां की छात्रा होगी तो यह बात 25-30 वर्ष पहले की होगी, जबकि दो वर्ष पहले मेरी पोस्टिंग यहां हुई है। पुराने रिकॉर्ड में शाहीन का नाम खोजा जा रहा है। अभी इस बात की पुष्टि के लिए कोई साक्ष्य नहीं है। फिलहाल पुरानी शिक्षिकाओं को भी शाहीन का नाम तक याद नहीं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि अनुशासन व देशप्रेम का पाठ पढ़ाने वाले उनके विद्यालय की कोई पूर्व छात्रा देश विरोधी घटनाओं में लिप्त होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 05:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली ब्लास्ट: लखनऊ के लालबाग गर्ल्स कॉलेज में तलाशे जाएंगे डॉ. शाहीन के रिकॉर्ड, मिल सकता है कोई सुराग... #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DelhiBlast #DrShaheenSiddiqui #TerroristShaheenSiddiqui #SubahSamachar