खुलासा: 32 कारों से धमाकों के लिए मेवात में तैयार किए गए 60 लड़ाके, एक पोस्टर ने पूरे देश को दहलाने से बचाया
एक पोस्टर जांच की दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे देश को दहलाने से बचा लिया। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इस डॉक्टर माड्यूल ने 32 कारों में पूरे देश को दहलाने की साजिश रची थी। इसके लिए मेवात व आसपास के इलाकों में 60 से ज्यादा लड़ाके (स्लीपर सेल) तैयार किए गए थे। इनमें से ज्यादातर डॉक्टर व चिकित्सा पेशे से जुड़े हुए हैं। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। फिलहाल, पुलिस ने मेवात व आसपास के इलाकों से 25 से ज्यादा युवकों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 22:29 IST
खुलासा: 32 कारों से धमाकों के लिए मेवात में तैयार किए गए 60 लड़ाके, एक पोस्टर ने पूरे देश को दहलाने से बचाया #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiBombBlast #TerrorAttack #AlFalahUniversity #SubahSamachar
