दिल्ली ब्लास्ट: डॉ. शाहीन व डॉ. परवेज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी एटीएस, कार की होगी फोरेंसिक जांच
आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार की गई डॉ. शाहीन का आमना-सामना उसके भाई डॉ. परवेज से कराया जाएगा। अभी दोनों से अलग अलग पूछताछ की गई है। इसके बाद दोनों से एक साथ पूछताछ होगी। इसी मामले में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल से भी परवेज के कनेक्शन के बारे में जानकारी की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि डॉ. परवेज कीपैड फोन से ही अपने करीबियों से बात करता था। बुधवार को परवेज के आईआईएम रोड के मुत्तकीपुर स्थित तकवा कॉलोनी में घर के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले। परवेज के दोस्त फारूख ने बताया कि वह अक्सर इलाज के लिए परवेज से सलाह लेते थे। व्हाट्सएप पर समस्या लिखकर भेजने पर परवेज दवाई का नाम लिखकर भेज देता था। परवेज ने व्हाट्सएप पर डिस्प्ले पिक्चर में सीनरी की फोटो लगा रखी है। कैसरबाग के खंदारी बाजार में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि परवेज कई साल पहले मोहल्ले में क्रिकेट खेलता था। बाद में उसका यहां आना-जाना कम हो गया। परवेज ने लोगों से संपर्क करना भी बंद कर दिया था। मोहल्ले के लोग परवेज और शाहीन का नाम आतंकी गतिविधियों में आने पर हैरान हैं। कार की होगी फोरेंसिक जांच यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद परवेज के घर के बाहर से जब्त कार को मड़ियांव थाने में दाखिल किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कार की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि कार का इस्तेमाल किसी संदिग्ध गतिविधि में तो नहीं किया गया है। यह जानकारी भी की जाएगी कि कार से कोई केमिकल दूसरे स्थान पर तो नहीं पहुंचाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 07:05 IST
दिल्ली ब्लास्ट: डॉ. शाहीन व डॉ. परवेज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी एटीएस, कार की होगी फोरेंसिक जांच #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DelhiBlast #Dr.Shaheen #Dr.Parvez #SubahSamachar
