दिल्ली धमाके में पाकिस्तान: डॉ. मुज्जमिल के पकड़े जाने पर उमर को सीमा पार से मिल रहे थे आदेश, हुआ बड़ा खुलासा

अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से 30 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली में आई20 कार से बम धमाका करने वाला डॉ. उमर भी यूनिवर्सिटी परिसर में ही मौजूद था। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुलिस डॉ. मुज्जमिल को गिरफ्तार कर यहां से ले गई और उसके कुछ देर बाद ही डॉ. उमर भी यहां से भाग गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली धमाके में पाकिस्तान: डॉ. मुज्जमिल के पकड़े जाने पर उमर को सीमा पार से मिल रहे थे आदेश, हुआ बड़ा खुलासा #CityStates #Faridabad #DelhiBlast #DelhiCarExplosion #Dr.Umar #Dr.Muzamil #DelhiTerrorAttack #SubahSamachar