Delhi : हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी भारत जोड़ो यात्रा, अल्पसंख्यकों समेत अन्य वर्गों का मिला समर्थन

भारत जोड़ो यात्रा 3.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ती हुई मंगलवार को उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई। सुबह 10 बजे शुरू हुई 2020 के हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों से गुजरी। यात्रा के स्वागत के लिए बनाए गए मंच से कांग्रेस और यात्रा के समर्थन में नारे गूंजते रहे। सड़क के दोनों तरफ राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिल्लीवासी दिखे। यात्रा में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम होती दिखाई दी। भीड़ अधिक होने की वजह दीवार, सीढि़यां और मेट्रो स्टेशनों और घरों की छत पर खड़े होकर भी लोगों ने यात्रा को दिल्ली से विदा किया। भीड़ इतनी अधिक थी कि कई बार समर्थकों के कदम लड़खड़ाए, फिर भी यात्रा में शामिल होने के लिए दोबारा दौड़ लगाई। करीब तीन साल पहले हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली में यात्रा को अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों का पूरा समर्थन मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक हिंसा के बाद भी राहुल गांधी ने उनके दुख दर्द को समझने की कोशिश की थी। कई जगह महंगाई के खिलाफ रोष जताते हुए लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि परेशानी इतनी बढ़ गई है कि कांग्रेस से उम्मीदें बढ़ गईं हैं। पोस्टरों में भी दिखी नफरत की खिलाफत नफरत के खिलाफ राहुल गांधी के संदेश का असर पोस्टरों में भी दिखा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सड़क के दोनों तरफ लगे पोस्टर में लिखा था, एकता का राज चलेगा, हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा। नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं, के संदेश से समर्थकों का जोश और अधिक दिखा। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में समर्थक हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते दिखे। जैन, सिख, हिन्दू और मुस्लिम सहित तमाम वर्ग के लोग भी यात्रा का गवाह बने।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 03:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी भारत जोड़ो यात्रा, अल्पसंख्यकों समेत अन्य वर्गों का मिला समर्थन #CityStates #Delhi #BharatJodoYatra #SubahSamachar