Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण गंभीर, जानें इन इलाकों का AQI? | AQI | CM Delhi
दिल्लीवासियों को इन दिनों भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इलाके में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और दृश्यता बेहद कम हो गई है।दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण कम होने के नाम नहीं ले रहा है. ज्यादातर इलाके बीते कई दिनों से रेड जोन में बने हुए है. प्रदूषण की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि इसे साफतौर पर देखा जा सकता है. सरकार अपने स्तर पर इसे कम करने के निरंतर प्रयास कर रही है. बावजूद इसके कोई बड़ा सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली के विवेक विहार और आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली का AQI 347 रिकॉर्ड किया गया है, जो कि प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी में है. इसके अलावा, करीब 32 इलाकों में भी AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है. बढ़ते AQI का असर अब लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है.यानी वहां की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई। दिल्ली का आज ओवरऑल AQI 347 है. जो “बहुत खराब” कैटेगरी में रखा गया है। यानी अगर आप दिल्ली में हैं, तो हवा में हर सांस के साथ शरीर के अंदर महीन ज़हरीले कण जा रहे हैं। इन कणों को PM2.5 कहा जाता है और यही सबसे खतरनाक हैं, क्योंकि ये फेफड़ों के सबसे भीतर तक जाकर चिपक जाते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ये छोटे-छोटे पार्टिकल धीरे-धीरे शरीर में जमा होकर सांस की बीमारियां, अस्थमा और यहां तक कि हार्ट अटैक जैसी दिक्कतें भी पैदा कर सकते हैं। दिल्ली की बात करें तो 32 से ज्यादा इलाकों में AQI गंभीर है यानि कि 300 से 400 के बीच दर्ज हुआ है। अलीपुर – 363, अशोक विहार381, आया नगर – 312, बवाना – 382 बुराड़ी क्रॉसिंग – 363, आईटीओ – 359 अक्षरधाम – 409, इंडिया गेट – 319 जहांगीरपुरी – 383, और लोधी रोड – 316 खबरों की मानें तो प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग, बच्चों और सांस की गंभीर बीमारी से जुड़े लोगों पर देखने को मिल रहा है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 09:07 IST
Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण गंभीर, जानें इन इलाकों का AQI? | AQI | CM Delhi #IndiaNews #National #DelhiPollution #DelhiSmog #DelhiAqiToday #DelhiNcrAqi #DelhiAqi #DelhiAqiLevel #AirPollution #DiwaliPollution #DiwaliPollutionNews #SubahSamachar
