Delhi Air Quality: तेज हवाओं ने प्रदूषण को किया कम, फिर भी दिल्ली की हवा 'बेहद खराब', AQI 304 दर्ज किया गया
राजधानी में तेज हवाओं ने प्रदूषण को कम कर दिया है, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली है। ऐसे में बृहस्पतिवार सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में स्मॉग की हल्की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते दृश्यता भी कम रही। इस दौरान लोग मास्क पहने नजर आए। साथ ही, सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें बुधवार की तुलना में 38 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:02 IST
Delhi Air Quality: तेज हवाओं ने प्रदूषण को किया कम, फिर भी दिल्ली की हवा 'बेहद खराब', AQI 304 दर्ज किया गया #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiAqi #DelhiAirQuality #DelhiNcrAqi #SubahSamachar
