NIOS: दिल्ली में एनआईओएस प्रोजेक्ट में 10वीं के नतीजे निराशाजनक, 4 वर्षों में फेल छात्रों की दर 70% तक पहुंची

Delhi Education: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने जानकारी दी है कि एनआईओएस परियोजना के तहत पिछले चार वर्षों में 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले करीब 70 प्रतिशत छात्र फेल हुए हैं। यह खुलासा पीटीआई द्वारा दायर एक सूचना के अधिकार (RTI) आवेदन के जवाब में हुआ है। यह परियोजना दिल्ली सरकार द्वारा 9वीं और 10वीं कक्षा में फेल होने वाले छात्रों की दर और स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या को कम करने के लिए शुरू की गई थी। इस परियोजना के तहत 9वीं और 10वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले तथा पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) में पंजीकृत किया जाता है तथा उनके लिए अलग से कक्षाएं संचालित की जाती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NIOS: दिल्ली में एनआईओएस प्रोजेक्ट में 10वीं के नतीजे निराशाजनक, 4 वर्षों में फेल छात्रों की दर 70% तक पहुंची #CityStates #Education #Delhi #National #SubahSamachar