बस्तौरा नारंग पहुंचा राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधिमंडल

हस्तिनापुर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधिमंडल में शामिल एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी, रालोद के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ व पूर्व विधायक विनोद हरित बस्तौरा नारंग गांव में पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय उनके गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और वह सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी खड़ी फसल और जमीन गंगा में समा गई है। आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। उनका गांव गंगा के मुहाने पर है। किसी भी समय गंगा गांव का कटान कर सकती है। राष्ट्रीय लोक दल के प्रतिनिधिमंडल के सामने ग्रामीणों ने भीमकुंड से जलालपुर तक स्थायी तटबंध बनाने व संपर्क मार्ग काे ऊंचा करके बनाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही उन्हें रहने के लिए सुरक्षित स्थान पर भूमि आवंटित कराई जाए, जिससे कि वह अपना जीवन बचा सके। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से मिलेंगे। रालोद के वरिष्ठ नेता रतन पाल चौधरी ने बताया कि वह शीघ्र ही रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को इस मामले से अवगत कराऐंगे। इस मौके पर विकास, संगीता दोहरे, शहजाद सैफी, रतनपाल, अकील सैफी, राजू आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बस्तौरा नारंग पहुंचा राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधिमंडल #DelegationOfRashtriyaLokDalReachedBastouraNarang #SubahSamachar