Noida News: दो केंद्रों पर हुई डीएलएड की परीक्षा

ग्रेटर नोएडा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को दो केंद्रों पर हुई। पहली पाली में विज्ञान और दूसरी में गणित व तीसरी में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा हुई। विज्ञान में 337 में से 333, गणित में 338 में से 332 और सामाजिक अध्ययन में 329 में से 325 प्रशिक्षु शामिल हुए। सचल दल प्रभारी अर्चना गुप्ता ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दो केंद्रों पर हुई डीएलएड की परीक्षा #D.El.EdExamWasHeldAtTwoCenters #SubahSamachar