Mandi News: सी आर्म मशीन में खराबी आने से हो रही ऑपरेशन में देरी

क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में फिर हांफने लगी सीआर्म मशीन पांच माह पूर्व मशीन में खराबी आने पर अस्पताल प्रबंधन ने करवाया था ठीकसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। नेता जी सुभाष चंद्र बोस क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के ऑपरेशन थियेटर में स्थापित हड्डी रोग के जटिल ऑपरेशन में सहायक सी आर्म मशीन में तकनीकी खराबी आने से कुछ देर के लिए बंद हो रही है। इससे चिकित्सकों और मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि अस्पताल में हड्डी रोग के ऑपरेशन सामान्य रूप से किए जा रहे हैं। कुछ देर के लिए मशीन बंद होने से गंभीर रोगियों के ऑपरेशन में समय लग रहा है। कई बार गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक और आईजीएमसी शिमला रेफर करना पड़ रहा है। सी आर्म मशीन से स्पाइन सर्जरी, नेलिंग, फीमर टिबिया सहित अन्य मुख्य ऑपरेशन किए जाते हैं।करीब पांच माह पहले भी अस्पताल में स्थापित सी आर्म मशीन में खराबी आई थी। मामला अस्पताल प्रबंधन के ध्यान में लाने पर मशीन को ठीक करवाया था। विशेषज्ञों ने उस दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक से पत्राचार कर पुरानी हो चुकी मशीन और जर्जर ऑपरेशन टेबल को बदलने के लिए पत्राचार किया था। मगर अब तक अस्पताल प्रबंधन इस ओर कोई प्रयास नहीं कर पाया है। बार-बार पुरानी मशीन को ठीक करवाकर काम चलाया जा रहा है। अब तक करीब 15 लाख रुपये कीमत वाली इस मशीन की मरम्मत पर अस्पताल प्रशासन लाखों खर्च कर चुका है। बॉक्सक्या है सी आर्म मशीनसी आर्म मशीन हड्डी रोगियों के मुख्य ऑपरेशन करने में एक्सरे की तरह कार्य करती है। इस कारण चिकित्सकों को मरीजों के ऑपरेशन के दौरान बड़ी चीर-फाड़ नहीं करनी पड़ती है। मशीन की मदद से केवल क्षतिग्रस्त हिस्से पर हल्का का चीरा लगाकर सुगमता से ऑपरेशन किया जाता है।बॉक्सकरीब तीन माह पूर्व ही एमएस पद का कार्यभार संभाला है। हड्डी रोग विशेषज्ञों से इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर मशीन का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. धर्म सिंह वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल मंडी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सी आर्म मशीन में खराबी आने से हो रही ऑपरेशन में देरी #DelayInOperationDueToFaultInCArmMachine #SubahSamachar