दून की नदियों में मौत बनकर बहा पानी: आसन किनारे चिल्लाते रह गए परिजन, सैलाब में बह गए 14 मजदूर, तस्वीरें

दून घाटी की नदियों में पानी मौत बनकर बह रहा था। सबसे भयावह दृश्य आसन नदी पर देखने को मिला जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 मजदूर अचानक आए पानी के सैलाब में बह गए। इस दौरान नदी किनारे खड़े उनके परिजन चिल्लाते रह गए। इनमें से 2 लोगों को पुलिस टीमों ने बचा लिया जबकि 8 के शव अलग-अलग जगहों से बरामद हो गए। चार अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मुरादाबाद के आसपास के इन मजदूरों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। रातभर से बारिश का दौर जारी था। सुबह के वक्त आसन नदी का बहाव हर रोज की तरह ही था। आसपास के मजदूर यहां पर पत्थर चुगान के लिए जाते हैं। यहीं परवल गांव में इन मजदूरों की बस्ती भी है। इन्हीं में से 14 मजदूर एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे। काम शुरू होने ही वाला था कि अचानक यहां पानी आने लगा। दून घाटी में प्रकृति का कहर:रात सोए, सुबह दिखा खौफनाक मंजर; घर-सड़कें बहीं, 15 जिंदगियां हुईं दफन, तस्वीरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 16, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दून की नदियों में मौत बनकर बहा पानी: आसन किनारे चिल्लाते रह गए परिजन, सैलाब में बह गए 14 मजदूर, तस्वीरें #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunCloudburst #UttarakhandCloudburst #Lci1 #CitySpecial #SahastradharaDehradun #SubahSamachar