राजनाथ सिंह: पड़ोसियों से अच्छे संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर नहीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना और इन्हें आगे भी बनाए रखना चाहता है, लेकिन यह राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर नहीं किया जाएगा। शिवगिरि मठ की 90वीं वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उस टिप्पणी को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। रक्षा मंत्री ने कहा, हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर किसी के साथ अच्छे संबंध नहीं चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा, आज हमारे पास गर्व करने के लिए जो भी विरासतें हैं, उसमें हमारी सांस्कृतिक विरासत सबसे प्रमुख है। हमारी संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है और इसने भारत देश के साथ-साथ दुनिया भर को जीवन जीने की राह दिखाई है। समता, समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और विश्वशांति के जिन सिद्धांतों की ओर आज दुनिया आगे बढ़ रही है, इसके सूत्र हमें भारतीय संस्कृति में दिखाई देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 06:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजनाथ सिंह: पड़ोसियों से अच्छे संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर नहीं #IndiaNews #National #DefenseMinisterRajnathSingh #Neighbors #NationalSecurity #ExPrimeMinisterAtalBihariVajpayee #SubahSamachar