Deepti Sharma : पत्नी के साथ दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता को दी बधाई

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सोमवार को क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के अवधपुरी स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने उनके परिजन से मुलाकात की। पिता भगवान शर्मा और मां सुशीला शर्मा का सम्मान किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार अपने प्रदेश की बेटी पर गर्व करती है। बेटियों ने अपने जुनून, मेहनत और अटूट लगन से वह कर दिखाया जो कभी सपना लगता था। यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि पूरे भारत की जीत है। दीप्ति शर्मा के माता और पिता और भाई ने हमेशा बेटी को आगे बढ़ाने और खेल के प्रति जागरूक किया। आज इसी का परिणाम है कि दीप्ति की लगन और मेहनत का उजाला पूरे विश्व में फैल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deepti Sharma : पत्नी के साथ दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता को दी बधाई #CityStates #UttarPradesh #DeeptiSharma #Agra #YogendraUpadhyay #CabinetMinister #Honor #Parents #Celebration #Drums #Fireworks #Dsp #SubahSamachar