शरीर और दिमाग के लिए दिन में आठ घंटे काम करना काफी , दीपिका बोलीं- मां बनने के बाद बदलीं कई चीजें
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के आठ घंटे काम की मांग करने के बाद इंडस्ट्री में एक बहस लगातार छिड़ी है। हालांकि, इसके बाद दीपिका के हाथ से स्पिरिट और कल्कि 2898 एडी के सीक्वल जैसी बड़ी फिल्में भी चली गईं। लेकिन दीपिका अपनी अपनी मांग पर कायम हैं और उन्हें इंडस्ट्री के भी कई लोगों का समर्थन मिला है। दीपिका ने ये फैसला अपनी बेटी दुआ के होने के बाद लिया है। जरूरत से ज्यादा काम करने को हमने सामान्य बना दिया दीपिका का कहना है कि नई मांओं को काम पर लौटने के लिए सहयोग की जरूरत होती है। इसी वजह से उन्होंने ऐसा फैसला लिया है। हार्पर बाजार इंडिया के साथ बातचीत में अपने रुख को स्पष्ट करते हुए दीपिका ने कहा कि हमने जरूरत से ज्यादा काम करना सामान्य मान लिया है। हम थकान को प्रतिबद्धता समझने की भूल करते हैं। इंसान के शरीर और दिमाग के लिए दिन में आठ घंटे काम करना काफी है। मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। सिर्फ स्वस्थ रहने पर ही आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। एक थके हुए व्यक्ति को वापस काम पर लाने से किसी को कोई फायदा नहीं होता। मेरे अपने ऑफिस में हम सोमवार से शुक्रवार तक दिन में आठ घंटे काम करते हैं। हमारे यहां मैटरनिटी और पेटरनिटी को लेकर नीतियां हैं। हमें बच्चों को काम पर लाना सामान्य बनाना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:23 IST
शरीर और दिमाग के लिए दिन में आठ घंटे काम करना काफी , दीपिका बोलीं- मां बनने के बाद बदलीं कई चीजें #Bollywood #Entertainment #National #DeepikaPadukone #DeepikaPadukoneMovies #DeepikaPadukoneShiftDemand #DeepikaPadukoneShiftHours #DeepikaPadukoneControversy #DeepikaPadukoneCareer #DeepikaPadukoneMotherhood #MotherDeepikaPadukone #DeepikaPadukoneMarriage #DeepikaPadukoneBaby #SubahSamachar
