Deemed University: एफटीआईआई पुणे और एसआरएफटीआई कोलकाता को मिला मानद विश्वविद्यालय का दर्जा, पढ़ें पूरी खबर
Deemed University: प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण स्कूलों, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे, सत्यजीत रे फिल्म व टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई), कोलकाता को मानद विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की। डीम्ड टु बी दर्जा मिलने से उन्हें डिप्लोमा के बजाय डिग्री प्रदान करने और डॉक्टरेट कार्यक्रम की पेशकश करने का अधिकार होगा। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, एफटीआईआई पुणे और एसआरएफटीआई कोलकाता को यूजीसी अधिनियम की धारा तीन के तहत मानद विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अनुशंसा के बाद दर्जे को अधिसूचित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 07:29 IST
Deemed University: एफटीआईआई पुणे और एसआरएफटीआई कोलकाता को मिला मानद विश्वविद्यालय का दर्जा, पढ़ें पूरी खबर #Education #National #DeemedUniversity #FtiiUniversity #SrftiDeemedUniversity #SubahSamachar