Chamba News: भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा, निबंध लेखन में प्राची प्रथम
सलूणी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ ने करवाईं प्रतियोगिताएं सड़क सुरक्षा के महत्व पर छात्रों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभासंवाद न्यूज एजेंसीसलूणी (चंबा)। राजकीय महाविद्यालय सलूणी में सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, वंशिका ने दूसरा स्थान और ज्योति ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी प्रतिभागियों ने प्रभावशाली अंदाज में अपने विचार प्रस्तुत किए। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्राची राणा ने प्रथम स्थान, हरजोत ने द्वितीय, जबकि दीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और विचारों के माध्यम से उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी शुभम डोगरा ने छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और सभी से इनका पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता दिनेश कुमार, गुरदेव सिंह, पंकज कुमार और सौरभ मिश्रा भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 16:33 IST
Chamba News: भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा, निबंध लेखन में प्राची प्रथम #DeekshaFirstInSpeechCompetition #PrachiFirstInEssayWriting #SubahSamachar
