Share Market: बाजार में गिरावट का दौर समाप्त, जून तक एक लाख पहुंचेगा सेंसेक्स, इस वजह से तेजी आने की संभावना

भारतीय शेयर बाजार में हाल की गिरावट का दौर अब समाप्त हो गया है। वे कारक, जिनकी वजह से भारत अन्य उभरते बाजारों की तुलना में पिछड़ रहा था, अब बदल रहे हैं और बाजार में सुधार के संकेत नजर आने लगे हैं। मॉर्गन स्टैनली के विश्लेषकों का मानना है कि बाजार अब तेजी की ओर बढ़ रहा है और सेंसेक्स जून, 2026 तक एक लाख का स्तर छू सकता है। वर्तमान आधार पर यह 19 फीसदी अधिक है। इसलिए आएगी तेजी मॉर्गन स्टैनली का निष्कर्ष है कि आर्थिक वृद्धि का चक्र अब तेज होने वाला है। इसे सरकार व आरबीआई की नीतियों से समर्थन मिल रहा है। उच्च विकास, कम अस्थिरता और कम ब्याज दरों के माहौल में निवेशक धीरे-धीरे इक्विटी की ओर बढ़ेंगे। इससे बाजार में प्राइस-अर्निंग्स अनुपात बढ़ सकता है और घरेलू निवेशक अधिक पैसा लगाएंगे। 10 कंपनियों में निवेश की सलाह मारुति सुजुकी, ट्रेंट, टाइटन, वरुण बेवरेजेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और कॉफोर्ज। ये मजबूत प्रदर्शन और अच्छे ग्रोथ संभावनाओं वाली कंपनियां मानी जाती हैं। तीन संभावित नजरिया 30% तक उछल सकता है सेंसेक्स बहुत ज्यादा तेजी के दौर में 89000 तक जा सकता है स्थिरता के आधार पर 6.6 फीसदी बढ़कर 16% का घाटा दे सकता है गिरावट के दौर में गिरकर 70,000 तक पहुंचने का अनुमान ये भी पढ़ें:Bank Profit: सरकारी बैंकों को सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 49,546 करोड़ का मुनाफा, दो बैंकों के लाभ में कमी ये जानना भी अहम सेंसेक्स मंगलवार कोइस साल 6% रिटर्न 83,459 पर बंद हुआ था एक जनवरी को78,507 के स्तर पर बंद हुआ था इस तरहनिवेशकों को इस साल 6 फीसदी का रिटर्नमिला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Share Market: बाजार में गिरावट का दौर समाप्त, जून तक एक लाख पहुंचेगा सेंसेक्स, इस वजह से तेजी आने की संभावना #BusinessDiary #StockMarket #ShareMarket #Sensex #शेयरबाजार #सेंसेक्स #SubahSamachar