Sports: निर्णय...उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्य इकाईयों के साथ ही सर्विसेज और रेलवे की टीमें करेंगी प्रतिभाग

Sports News: वर्ष 2026 की सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड को सौंपी गई है। पिछले दिनों यहां सिगरा स्टेडियम में संपन्न भारतीय वॉलीबॉल संघ की वार्षिक आम सभा में सीनियर नेशनल के 73वें संस्करण की मेजबानी सौंपने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। हालांकि मेजबानी के लिए झारखंड वॉलीबॉल संघ ने अपना दावा पहले ही कर रखा था। वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (वीएफआई) की वार्षिक आम बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुंवर, संयुक्त सचिव आनंद राजहंस, वाइस चेयरमैन आर.आर. चौधरी ने झारखंड में होने वाले 73वें सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप के आयोजन से जुड़े हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की। वीएफआई की वार्षिक आम सभा में खेल स्थलों की उपलब्धता, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा इंतजाम, तकनीकी टीम और रेफरी टीम की कार्यशालाएं, दर्शक दीर्घा और मैचों के प्रसारण को लेकर चर्चा की गई। झारखंड वॉलीबॉल संघ द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव और तैयारियों की रूपरेखा को फेडरेशन ने सराहा, जिसके बाद झारखंड को यह प्रतिष्ठित आयोजन सौंपने का निर्णय लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports: निर्णय...उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्य इकाईयों के साथ ही सर्विसेज और रेलवे की टीमें करेंगी प्रतिभाग #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar