Ballia News: भूमि खरीद को लेकर नहीं थम रहा गतिरोध

बैरिया। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण और भूमि के मूल्य के भुगतान को लेकर किसानों के साथ प्रशासन का गतिरोध गहराता जा रहा है। किसान अधिकारियों पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि हम लोगों की जायज बात भी सुनने को अधिकारी तैयार नहीं हैं।सरकार ने भूमि के लिए सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा तय कर रखा है। किसान बाजार रेट से जमीन के एवज में पैसा मांग रहे हैं। किसानों का कहना है कि पिछले छह महीने के भीतर सबसे कम और सबसे अधिक दर से जो रजिस्ट्री बैरिया तहसील में हुई है। उसे लेकर उसका औसत निकाल कर हम लोगों को भूमि का भुगतान दिया जाए।अधिकारी कह रहे हैं कि जो रेट सरकार ने तय किया है वही मिलेगा। इससे किसान परेशान हैं और रोज धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में, शुक्रवार को बलिया में एसडीएम सदर प्रशांत नायक, मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल अग्निहोत्री और विशेष भूमि ग्रहण अधिकारी के साथ क्षेत्र के इब्राहिमाबाद ऊपरवार, बैरिया, टेंगरही, दया छपरा व हरखपुरा के किसानों की बैठक हुई। किसानों ने आवेदन पत्र रिसीव करने की बात कही तो अधिकारियों ने कहा कि रिसीविंग कार्यालय में बाबू से कराइए। हम लोग नहीं करेंगे। फिर इस बाबत सोमवार को किसानों से आपत्ति देने को कहा गया है। दूसरी तरफ, किसानों ने शनिवार को बैरिया डाक बंगला में बैठक कर सरकार की ओर से औने-पौने दाम पर किसानों की भूमि हथियाने का आरोप लगाते हुए आरपार की लड़ाई की घोषणा की है। इस बैठक में बैरिया के किसान धनंजय सिंह, विनोद गुप्त, सुरेश सिंह, अभय सिंह, बृजेश पांडेय, सुशील पांडेय, मुन्ना वर्मा, सुनील कुमार सहित दर्जनों किसान थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: भूमि खरीद को लेकर नहीं थम रहा गतिरोध #BalliaNews #SubahSamachar